22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पानीपत’ पर इमरान की सलाहकार ने किया विवादित ट्वीट, भारतीयों ने किया ट्रोल तो देनी पड़ी सफाई

इमरान खान की सलाहकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान ट्रोल अफगानिस्तानियों और मुसलमानों के लिए भारत की मानसिकता खराब

less than 1 minute read
Google source verification
Panipat

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने 'पानीपत' फिल्म पर विवादित ट्वीट किया। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर भारतीयों के निशाने पर आ गईं। स्थिति ऐसी हो गई कि उन्हें कहना पड़ा कि भारतीय इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

ट्रोल से बचने के लिए सफाई

अवान ने ट्रोल से बचने के लिए एक सफाई भी जारी की। उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए ट्वीट किया, 'भारतीय अकाउंट मुझे ट्रोल कर रहे हैं कि आप अफगानिस्तानियों पर क्यों ट्वीट कर रही हैं। तो देखिए, मैं केवल अफगानों के बारे में ट्वीट नहीं कर रही हूं बल्कि पाकिस्तान में रह रहे पश्तूनों के बारे में भी कर रही हूं। पाकिस्तान में दो करोड़ साठ लाख पश्तून रहते हैं और अफगानिस्तान में एक करोड़ बीस लाख पश्तून हैं। सभी नाराज हैं।'

अफगानिस्तानियों और मुसलमानों के लिए भारत की मानसिकता खराब

फिल्म पानीपत पर अवान जिस ट्वीट की वजह से भारतीयों के निशाने पर आईं, उसमें उन्होंने लिखा था, 'भारतीय फिल्म पानीपत रिलीज हुई है जो अफगान हीरो अहमद शाह अब्दाली की छवि विकृत कर रही है। फिल्म उसी दिन (6 दिसंबर) रिलीज हुई जिस दिन 27 साल पहले हिंदू RSS उन्मादियों ने बाबरी मस्जिद तोड़ दी थी। यही पूरी तरह से अफगानिस्तानियों और मुसलमानों के साथ उनके बर्ताव की मानसिकता को उजागर कर देता है।'

यूजर्स ने किया ट्रोल

इस पर भारतीयों ने उन्हें आड़े हाथ लिया था। एक ने लिखा, 'न तुम भारतीय और न अफगान, फिर बीच में क्यों पड़ रही हो।' अन्य यूजर ने लिखा, 'खुजली है भाई खुजली।' एक ने लिखा, 'आप ही के स्यालकोट को नष्ट करने पहले आया था अब्दाली।'