27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्लामी इतिहास पर आधारित तुर्की का धारावाहिक पाकिस्तान में होगा प्रसारित, इमरान ने दिए निर्देश

इस धारावाहिक को पीटीवी पर दिखाने का निर्देश जल्द ही शुरू किया जाएगा इसका प्रसारण

less than 1 minute read
Google source verification
 ertugrul gazi series

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर तुर्की के मशहूर धारावाहिक 'अरतुगरल गाजी' को पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) पर प्रसारित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में 'अरब न्यूज' के हवाले से बताया गया है कि इस्लामी इतिहास और मुसलमानों की विजय गाथा पर आधारित इस धारावाहिक को पीटीवी पर दिखाने का निर्देश इमरान ने दिया था। जल्द ही इसका प्रसारण शुरू किया जाएगा।

उर्दू में डब करके किया जाएगा प्रसारण

रिपोर्ट में बताया गया है कि पीटीवी प्रबंधन और प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने इसकी पुष्टि की है। अवान ने कहा है कि जल्द ही टर्किश भाषा के इस धारावाहिक को उर्दू में डब कर पीटीवी पर दिखाया जाएगा।

डबिंग के लिए कास्टिंग हो चुकी है शुरू

अवान ने कहा कि इमरान चाहते हैं कि इस्लामी इतिहास और मुसलमानों की युद्धों में विजय पर आधारित इस ड्रामे को उर्दू में पेश किया जाए ताकि लोग इस्लामी इतिहास के एक अध्याय से परिचित हो सकें। अभी प्रसारण की तारीख नहीं दी गई है लेकिन डबिंग करने वाले कलाकारों को कास्ट किया जाना शुरू कर दिया गया है।