24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज से निकलने के लिए इमरान खान का नया तरीका, कहा- बेची जाएंगी कीमती सरकारी संपत्तियां

बुधवार को विभिन्न मंत्रालयों और संघीय विभागों के साथ इमरान ने की बैठक एक हफ्ते के अंदर इस योजना पर शुरू होगा काम

less than 1 minute read
Google source verification
Imran khan

इस्लामाबाद। कर्ज में डूबा पाकिस्तान अपनी आर्थिक बदहाली से निकलने के लिए एक बड़ा कदम जा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सरकारी कल्याणकारी परियोजनाओं पर धन के बेहतर उपयोग के लिए कीमती सरकारी संपत्ति बेची जाएगी। पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खान ने बुधवार को विभिन्न मंत्रालयों और संघीय विभागों के स्वामित्व वाली कई संपत्तियों के उपयोग को लेकर एक बैठक की।

गैर-उपयोग की गई सरकारी संपत्तियों की होगी पहचान

इस बैठक के दौरान खान ने चेतावनी दी कि गैर-उपयोग की गई सरकारी स्वामित्व वाली संपत्तियों की पहचान में बाधा उत्पन्न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, 'अतीत में सरकारी संपत्तियों का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल न करने से आपराधिक लापरवाही सामने आई है।'

एक हफ्ते की दी गई है डेडलाइन

खान ने संपत्ति प्रबंधन समिति, संबंधित संघीय मंत्रालयों और प्रांतीय सरकारों को एक सप्ताह के अंदर इस तरह की संपत्ति की पहचान करने के निर्देश जारी किए, ताकि उनके उचित उपयोग पर निर्णय लागू किया जा सके। निजीकरण आयोग के सचिव रिजवान मलिक ने कहा कि संघीय कैबिनेट के फैसलों के तहत, फरवरी से मार्च के महीनों के दौरान प्रत्येक मंत्रालय को कम से कम तीन ऐसी संपत्तियों की पहचान करने का काम सौंपा गया है। पहले चरण में विभिन्न मंत्रालयों ने अब तक 32 ऐसी संपत्तियों की पहचान की है। आपको बता दें कि इमरान सरकार बनने के बाद कर्ज से निकलने के लिए पाकिस्तान कई चीजों की नीलामी कर चुका है। इनमें गाड़ियां, भैंस और सरकारी हेलिकॉप्टर शामिल है।