30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

..जब इमरान को मिला था बॉलीवुड फिल्म का ऑफर, इस दिग्गज अभिनेता ने रखा था प्रस्ताव

खुद इमरान खान ( Imran Khan ) ने एक भारतीय चैनल को दिए गए इंटरव्यू में किया था खुलासा एक नहीं दो-दो बार इमरान खान को मिला था बॉलीवुड से ऑफर ( Bollywood offer )

2 min read
Google source verification
imran khan on bollywood movies offer

imran khan on bollywood movies offer

इस्लामाबाद। राजनेता बनने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ( pakistan pm imran khan ) की लोकप्रियता भले ही भारत में अब कम हो गई हो लेकिन एक समय था जब भारत में उनकी लोकप्रियता चरम पर थी। यह वह समय था जब वह क्रिकेट के मैदान पर अपने जौहर दिखाया करते थे। लोकप्रियता की स्थिति यह थी कि उन्हें एक भारतीय फिल्म ( Bollywood Movie ) में काम करने का ऑफर भी मिला था। खुद इमरान ने एक भारतीय चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था।

इमरान के पूर्व में बतौर क्रिकेटर दिए गए इंटरव्यू सोशल मीडिया पर आते रहते हैं और आजकल ट्विटर पर उनका एक वीडियो ( viral video ) काफी देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने भारतीय चैनल को बताया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया गया था।

इमरान खान ने नवंबर 2006 में दिया था इंटरव्यू

भारतीय चैनल के साथ इमरान का यह इंटरव्यू नवंबर 2006 का है जिसमें वह दर्शकों के सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। इसमें एक महिला उनसे पूछती है कि 'क्या आपको कभी भारतीय फिल्म में काम करने का ऑफर मिला।' जवाब में इमरान ने कहा, 'आप यकीन नहीं करेंगी लेकिन मुझे एक विख्यात भारतीय अभिनेता की तरफ से फिल्म में काम करने का ऑफर दिया गया था। मैं उस वक्त हैरत में पड़ गया था जब वह यह ऑफर लेकर मुझसे मिलने इंग्लैंड पहुंच गए थे।'

पाकिस्तान: सेना प्रमुख के सेवा विस्तार को लेकर संशोधित विधेयक पर कैबिनेट की मंजूरी

इस महान कलाकार ने दिया था फिल्म का ऑफर

इमरान ने अभिनेता का नाम नहीं बताया। दर्शकों के पूछने पर इमरान ने मुस्कराते हुए कहा, 'मैं उनका नाम इसलिए नहीं लेना चाहता क्योंकि कहीं यह उनके (अभिनेता के लिए) शर्मिंदगी की वजह न बन जाए।' लेकिन, जब दर्शकों ने नाम बताने पर बहुत जोर दिया तो इमरान ने कहा कि वह महान फिल्मकार देवानंद थे जिन्होंने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था। इमरान ने यह भी कहा था कि वह देवानंद की बहुत इज्जत करते हैं।

क्यों नहीं किया ऑफर को स्वीकार

इसी शो में इमरान ने यह खुलासा भी किया था कि दिग्गज फिल्मकार इस्माइल मर्चेट ने भी उन्हें फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया था। तो फिर काम क्यों नहीं किया, यह पूछे जाने पर इमरान ने कहा, 'मैंने कभी प्ले स्कूल तक में एक्टिंग नहीं की थी, भला फिल्मों में कैसे कर लेता।'