
Imran Khan PTI
इस्लामाबाद। केरल में भीषण बाढ़ की वजह से ना सिर्फ हिंदुस्तान में लोग आहत हैं बल्कि पूरी दुनिया में केरल की इस आपदा का जिक्र हो रहा है। अभी तक इस आपदा में 350 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है और हजारों की संख्या में लोग बेघर हो चुके हैं। ऐसे में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। दरअसल, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने केरल की आपदा को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। साथ ही हर तरह की मानवीय मदद का भरोसा भी दिलाया है।
इमरान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का बढ़ाया हाथ
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, इमरान खान ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा है, 'मैं पाकिस्तान के लोगों की तरफ से उन लोगों के लिए प्रार्थनाएं कर रहा हूं, जो केरल की बाढ़ में तबाह हो गए हैं, हम पीड़ितों के लिए उनकी आवश्यकतानुसार हर तरह की मानवीय मदद करने के लिए तैयार हैं।' इमरान खान ने भारत को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
350 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
आपको बता दें कि केरल में बीते 8 अगस्त से भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को तबाह कर दिया है। राज्य में लगातार थल सेना और वायुसेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 14 लाख से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा चुका है। हालांकि भयानक मंजर के बाद अब केरल में कुछ हालात सुधर से रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिनों से पानी के स्तर में गिरावट आ रही है, लेकिन जिंदगी को पटरी पर लौटने में अभी काफी वक्त लगेगा।
इमरान खान ने बढ़ाया है दोस्ती का हाथ?
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरफ से आया ये बयान हिंदुस्तान की तरफ बढ़ाया गया दोस्ती का एक कदम भी है, क्योंकि जब से इमरान खान प्रधानमंत्री बने हैं तभी से दोनों देशों की आवाम के दिलों में एक उम्मीद जगी है कि शायद ये सही वक्त है दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत की पहल करने का। आपको बता दें कि इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में शामिल होकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी एक तरह से अमन-चैन और बातचीत का एक कदम बढ़ा चुके हैं, लेकिन उनको लेकर भारत में जबर्दस्त तरीके से उनका विरोध हो रहा है। सिद्धू पाकिस्तान में आर्मी चीफ बाजवा के गले भी मिले थे।
Published on:
23 Aug 2018 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
