16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान ने मोदी से दोस्ती के लिए नवाज शरीफ पर साधा निशाना

इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'दोस्ती' को लेकर निशाना साधा है

2 min read
Google source verification
imran khan

इमरान खान ने मोदी से दोस्ती के लिए नवाज पर तंज कसा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) के मुखिया इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'दोस्ती' को लेकर निशाना साधा है और दोनों पर देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और सीमा पर तनाव पैदा करके पीएमएल-एन के पक्ष में माहौल बनाने का आरोप लगाया। क्रिकेट से राजनीति में आए खान ने ट्वीट किया, "यह जान के आश्चर्य होता है कि जब भी नवाज शरीफ समस्या में होते हैं, पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ जाता है और आतंकवादी गतिविधियां बढ़ जाती हैं। क्या यह महज संयोग है?" उन्होंने खबर पख्तूनख्वाह के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी के काफिले पर बन्नू में हुए हमले की निंदा की। इस हमले में दुर्रानी बाल-बाल बच गए थे, लेकिन चार लोगों की मौत हो गई थी।

इमरान खान ने भ्रष्टाचार पर बोला हमला

वहीं पाकिस्तान तहरिक-ए-इंसाफ(पीटीआई)के अध्यक्ष इमरान खान ने रैली को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला। पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ इमरान खान का दावा है कि आम चुनाव में वह बड़े बहुमत से जीत हासिल करेंगे। इस महीने 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में अपनी जीत को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बोलते हुए इमरान ने कहा कि जनता राजनीतिक पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं की जवाबदेही की मांग कर रही है। चुनाव में अपनी जीत के सवाल पर खान ने कहा कि इस बार मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वह जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है लेकिन मैच अभी बाकी है,जब तक कि अंतिम गेंद नहीं हो जाती।

नवाज और मरियम शरीफ की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि पााकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उसकी बेटी मरियम नवाज स्वेदश लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तान की एक अदालत ने बीते 6 जुलाई को लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी।