
पाकिस्तान: नए घर में शिफ्ट होंगे इमरान खान, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम इन वेटिंग इमरान खान जल्द ही अपने सामान्य आवास से मिनिस्टर्स इन्क्लेव में शिफ्ट हों सकते हैं।पाकिस्तान के उच्च अधिकारियों ने मिनिस्टर्स एनक्लेव में इमरान खान के लिए एक घर आवंटित करने की योजना का खुलासा किया है। इससे पहले अपने भाषण में इमरान ने कहा था कि वह आधिकारिक प्रधान मंत्री आवास में नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि इस बारे में अंतिम फैसला वह पार्टी के लोगों से परामर्श करने के बाद ही करेंगे।
पीएम बनने से पहले पीएम जैसा ट्रीटमेंट
हाल ही में संपन्न पाकिस्तान के आम चुनावों में उनकी जीत के तुरंत बाद इमरान खान को राजधानी पुलिस और जिला प्रशासन ने वीवीआईपी प्रोटोकॉल के तहत उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। इमरान के बनिगाला स्थित निवास पर सुरक्षा मजबूत कर गई थी। चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) विजयी होने के तुरंत बाद पुलिस महानिरीक्षक वकार अहमद चोहन सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खान के बनिगाला निवास का दौरा किया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भले ही इमरान खान प्रधान मंत्री न बने हों, लेकिन यह एक पूर्व निष्कर्ष निकाला गया है कि इमरान खान ही देश के प्रधान मंत्री होंगे। बनिगाला में उनके निवास के आसपास इस्लामाबाद यातायात पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे और पाकिस्तान रेंजर्स को आसपास की पहाड़ियों पर तैनात किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा और प्रोटोकॉल के बारे में इमरान खान को भी बताया।
सुरक्षा कारणों से नए बंगले में होंगे शिफ्ट
प्रशासन के अधिकारियों ने इमरान खान को उनके बनिगाला स्थित निवास से संबंधित खतरों के बारे में सूचित किया। अधिकारियों के अनुसार यहां इमरान को सुरक्षा प्रदान करना मुश्किल काम है क्योंकि यह एक ओपन एरिया है। बताया जा रहा है कि कुछ विकल्पों पर चर्चा करने के बाद इमरान खान ने मिनिस्टर्स एन्क्लेव में एक आवास में जाना स्वीकार कर लिया। हालांकि उन्होंने अधिकारियों से मिनिस्टर्स एन्क्लेव में एक निम्न श्रेणी का घर ढूंढने के लिए कहा है ।
Published on:
01 Aug 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
