
इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के हटने के बाद से पाकिस्तान इस फैसले को लेकर तिलमिला चुका है। कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना पाकिस्तान की गलती थी, लेकिन UNSC में मिली करारी हार के बाद भी उसने अपने अपनी गलती से सबक नहीं लिया है। कश्मीर मुद्दे पर ही पाक ने अब एक अलग राग छेड़ा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब भारतीय परमाणु को लेकर दुनिया में ढिंढोरा पीटना शुरू किया है। सिलसिलेवार ट्वीट में इमरान ने भारत के परमाणु खजाने को लेकर खतरा जाहिर किया है।
भारत के परमाणु हथियार पर निगरानी की अपील
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदायों से भारत के परमाणु हथियार पर निगरानी रखने की अपील की है। बता दें कि इमरान का ट्वीट भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने परमाणु हथियार पर 'नो फर्स्ट यूज' की नीति पर दोबारा विचार करने की बात कही थी।
इस बयान से घबराया पाकिस्तान
रक्षा मंत्री के इस बयान से बौखलाए इमरान खान ने ट्वीट में लिखा, 'भारत के परमाणु हथियार हिंदू वर्चस्ववादी फासिस्ट मोदी सरकार के नियंत्रण में हैं। इसकी सुरक्षा पर दुनिया गंभीरता से विचार करना चाहिए। इसका प्रभाव केवल इस क्षेत्र में सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ेगा।'
मोदी सरकार पर साधा निशाना
आपको बता दें कि इस ट्वीट से पहले भी इमरान ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कई और पोस्ट भी किए। ट्वीट में इमरान ने लिखा, 'भारत ठीक वैसे ही कट्टर हिंदू विचारधारा के कब्जे में है, जैसे वर्षों पहले नाजियों के हाथ में जर्मनी हुआ करता था।' इमरान ने आरोप लगाया कि,'दो हफ्ते कश्मीर में 90 लाख कश्मीरियों को 'डिटेंशन' में रखा गया है। संयुक्त राष्ट्र को वहां जांच के लिए टीम भेजनी चाहिए।'
इमरान खान ने ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार की नीतियां पाकिस्तान ही नहीं भारतीय अल्पसंख्यकों और गांधी-नेहरू के भारत के लिए भी खतरा है। इमरान खान ने कहा 'दुनिया को बोतल से बाहर आए इस जिन्न पर नजर रखनी चाहिए।'
Updated on:
19 Aug 2019 11:43 am
Published on:
19 Aug 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
