scriptLAC पर यथास्थिति कायम करने को लेकर China को India की दो टूक, कहा- हर Protocol का करना होगा पालन | India Clear and Strong Message to China in Marathon Military Talks, China will have to follow all agreed protocols for border management | Patrika News
एशिया

LAC पर यथास्थिति कायम करने को लेकर China को India की दो टूक, कहा- हर Protocol का करना होगा पालन

HIGHLIGHTS

सीमा विवाद ( India China Border Dispute ) को लेकर भारत और चीन सेना के बीच तकरीबन 15 घंटे तक चली बैठक में भारत ने चीन को स्पष्ट और सख्त संदेश ( India warns China ) देते हुए कहा है कि चीन को सीमा पर यथास्थिति कायम करनी ही होगी।
भारतीय सेना ( Indian Army ) ने चीन को साफ शब्दों में कह दिया है कि सीमा पर शांति बहाली ( Peace restoration on the border ) के लिए सभी परस्पर सहमत प्रोटोकॉल ( Protocol ) का पालन करना होगा।

Jul 16, 2020 / 07:44 am

Anil Kumar

india china tension

India Clear and Strong Message to China in Marathon Military Talks, China will have to follow all agreed protocols for border management

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद ( India China Border Dispute ) को लेकर उत्पन्न तकरार को कम करने के लिए दोनों देशों के सेना के बीच बातचीत जारी है। बुधवार को तकरीबन 15 घंटे तक चली बैठक में भारत ने चीन ( India Warns China ) को स्पष्ट और सख्त संदेश देते हुए कहा है कि चीन को सीमा पर यथास्थिति कायम करनी ही होगी।

सरकारी सूत्रों के के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय सेना ने चीन को साफ शब्दों में कह दिया है कि सीमा पर शांति बहाली ( Peace restoration on the border ) के लिए सभी परस्पर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह 2 बजे दोनों देशों के साना के बीच बातचीत समाप्त हुई।

China से विवाद बीच Iran ने India को दिया बड़ा झटका, Chabahar Rail Project से किया बाहर

दोनों देशों की सेनाओं के वरिष्ठ कमांडरों के बीच गहन और जटिल बातचीत के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने चीनी पीएलए ( Chinese Army PLA ) को ‘सीमा’ के बारे में अवगत कराया। बातचीत के दौरान दोनों पक्ष पीछे हटने के अगले चरण के कुछ तौर-तरीकों पर सहमत हुए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच फिर से बातचीत हो सकती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7uputn

चीन को हर समझौतों और प्रोटोकॉल का करना होगा पालन: भारत

आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता ( Lieutenant general level talks ) का चौथा दौर LAC के भारतीय सीमा के चुशूल में मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ था। इस वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ( Commander Lieutenant General Harinder Singh ) ने किया, जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व दक्षिण शिनजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने किया।

फिलहाल सरकार या सेना की ओर से वार्ता को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने ( Army Chief General MM Narwane ) को वार्ता के विवरण से अवगत कराया गया है, जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत और चीन सेना के बीच आने वाले दिन में एक और बैठक यानी पांचवें दौर की वार्ता होने वाला है।

LAC Disengagement : पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सेना देखेगी कि सैनिक पीछे हटे कि नहीं, तब तक सेना अलर्ट

LAC पर 5 मई से भारत-चीन सेना के बीच शुरू हुए तनावपूर्ण गतिरोध को खत्म करने के लिए मंगलवार को दोनों देशों की सेना के बीच सबसे लंबी बातचीत हुई। इससे पहले 30 जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता का तीसरा दौर 12 घंटे तक चला था। बातचीत के दौरान भारत-चीन ने चरणबद्ध तरीके से डी-एस्केलेशन (De-escalation ) पर सहमति व्यक्त की थी।

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चौथे दौर में मुख्य रूप से पैंगोंग सो और डेप्सांग ( Pangong So and Depsang ) जैसे सभी विवाद वाली जगहों से ‘समय-बद्ध और सत्यापित’ डी-एस्केलेशन प्रक्रिया को लेकर बातचीत हुई। भारत ने साफ कर दिया कि चीन को समझौतों और प्रोटोकॉल के सभी प्रासंगिक प्रावधानों का पालन करना होगा।

Hindi News/ world / Asia / LAC पर यथास्थिति कायम करने को लेकर China को India की दो टूक, कहा- हर Protocol का करना होगा पालन

ट्रेंडिंग वीडियो