इस घटना के बाद खोज व बचाव एजेंसी ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। रविवार को खोज व बचाव एजेंसी के प्रमुख देदेन रिदवन्स्याह ने बताया कि इंद्रमायु जिले के तटीय जलक्षेत्र में शनिवार देर रात मछली पकड़ने वाली एक नौका इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज ‘एमवी हाब्को पायनियर से टकरा गई, जिससे नाव पलट गई।
8 लोगों की सवारी वाला नाव तेज बहाव चट्टान से टकराकर पलटा, दो महिलाएं लापता, तलाश जारी
रिदवन्स्याह ने आगे बताया कि मालवाहक जहात प्रोपेलर मछली पकड़ने वाले जाल में फंस जाने की वजह से खड़ा खर दिया गया है। यह मालवाहक जहाज बोर्नियो द्वीप से कच्चा तेल लेकर आ रहा था।
समुद्र परिवहन महानिदेशालय के प्रवक्ता ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नौका में सवार 15 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं स्थानीय मछुआरे और नौसैनिक बाकी के लोगों की तलाश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस नौका में 32 लोग सवार थे।