
corona vaccine
नई दिल्ली। एशियाई देशों में कोरोना वैक्सीन की किल्लत देखे को मिल रही है। ऐसे में जापान एशियाई देशों को कोरोना टीका एस्ट्राजेनेका की 13 लाख अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराएगा। जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।
एक लाख डोज देने का निर्णय
मोतेगी ने एक बयान में कहा कि “संबंधित देशों को जरूरत के अनुसार हमने पांच लाख डोज ताईवान को, वियतनाम को चार लाख, थाईलैंड को तीन लाख और ब्रुनेई को एक लाख डोज देने का निर्णय लिया है। डोज तैयार होने के बाद इन देशों में टीकों को भेजा जाएगा।
नियार्त के लिए तैयार की इन सभी डोज को जापान में लाइसेंस के तहत उत्पादन किया जाएगा। जापान सरकार ने एस्ट्राजेनेका के टीके की 12 करोड़ डोज के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करे हैं, मगर लोगों में खून के थक्के बनने की खबरों के कारण इसके प्लांट को पूरे देश में लगाने का निर्णय लिया गया है।
Published on:
15 Sept 2021 02:40 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
