
Kim Yo Jong
किम जोंग उन (Kim Jong Un), नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह को दुनियाभर में लोग जानते है। पर उनकी बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) से भी लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं। वह नॉर्थ कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी (Workers' Party) में सेंट्रल कमेटी की वाईस डिपार्टमेंट डायरेक्टर है। अक्सर ही धमकी भरे और विवादित बयान देने वाली किम यो जोंग ने हाल ही में साउथ कोरिया (South Korea) को चेतावनी देते हुए धमकाया है।
साउथ कोरिया को बताया जंगली कुत्ता
किम यो जोंग ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए साउथ कोरिया को ऐसा जंगली कुत्ता बताया है, जो अमरीका (United States of America) की दी हुई हड्डी के दम पर उछल रहा है। दरअसल हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया था, जिसकी कई देश निंदा कर चुके हैं। इस मामले के बाद साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। साथ ही साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया के साइबर हमलों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इस मांग का अमरीका ने भी समर्थन किया था। इसी बात को लेकर किम यो जोंग ने साउथ कोरिया की निंदा की।
यह भी पढ़ें- अनवर इब्राहिम बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री, देश के दसवें पीएम
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को बताया मूर्ख
किम यो जोंग ने साउथ कोरिया की इस मांग के विषय में देश के राष्ट्रपति यून सुक यियोल (Yoon Suk Yeol) की भी निंदा की है। साथ ही उन्हें मूर्ख भी बताया है। इतना ही नहीं, किम यो जोंग ने चेतावनी देते हुए साउथ कोरिया को धमकाया है कि अगर उन्होंने अमरीका के समर्थन के दम पर किसी भी तरह के प्रतिबंधों को लगाने की कोशिश की, तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा।
नॉर्थ कोरिया की दूसरी सबसे प्रभावशाली व्यक्ति
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बाद उनकी बहन किम यो जोंग को देश का दूसरा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माना जाता है। कुछ लोग तो उन्हें अपने भाई से भी ज़्यादा खूंखार मानते हैं।
Published on:
24 Nov 2022 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
