27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी के नाम से जाना जाएगा मॉरीशस का सबसे बड़ा साइबर टावर, पीएम जगन्नाथ ने किया ऐलान

मॉरीशस का सबसे बड़ा साइबर टावर अब अटल बिहारी टावर के नाम से जाना जाएगा।

2 min read
Google source verification
Pravind Jugnauth

अटल बिहारी के नाम से जाना जाएगा मॉरीशस का सबसे बड़ा साइबर टावर, पीएम जगन्नाथ ने किया ऐलान

पोर्ट लुईसः दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है। मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कहा कि वहां के सबसे बड़े साइबर टावर को अब अटल बिहारी टावर के नाम से जाना जाएगा। मॉरीशस ने यह सम्मान अटल बिहारी को उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए दिया है। मॉरीशस के पीएम ने कहा कि भारत की तरह ही अटल जी उनके देश में भी काफी लोकप्रिय थे। बता दें कि मॉरीशस की करीब 68 फीसदी जनसंख्या (करीब 13 लाख लोग) भारतीय मूल की है।

वाजपेयी के सम्मान में राष्ट्रध्वज आधा झुकाया
इससे पहले मॉरीशस सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उनके सम्मान में शुक्रवार को मॉरीशस और भारतीय राष्ट्र ध्वज को आधा झुका दिया था। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ के कार्यालय द्वारा जारी एक निर्देश में कहा गया था कि "निजी क्षेत्र से अपील की जा रही है कि इस अवधि के दौरान ध्वज आधा झुकाकर फहराएं।" बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी (93) का गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।

इस खबर को भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बनी ये App, इस्तेमाल करने पर मिलेगा फायदा

शोक संदेश में जगनाथ ने किया अटल जी को याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे एक शोक संदेश में जगनाथ ने कहा था कि वाजपेयी ने भारत की नियति को अपने साहसिक नेतृत्व और आम आदमी के प्रति अपनी सहानुभूति से आकार दिया। उन्होंने कहा, "आज, वैश्विक स्तर पर भारत प्रगति और विकास के केंद्र के रूप में अवलोकित हो रहा है, हम वाजपेयी के मजबूत और सक्षम नेतृत्व को नहीं भूल सकते।" उन्होंने कहा, "मॉरीशस ऐसे व्यक्ति के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जो सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि मॉरीशस के लिए भी खड़े रहे।"