
श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघ ने पीएम मोदी को जीत पर दी बधाई
कोलंबो। लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत की ओर आगे बढ़ रहे नरेंद्र मोदी को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को बधाई दी है। पीएम विक्रमसिंघे ने ट्वीट करते हुए लिखा 'शानदार जीत पर # नरेंद्रमोदी को बधाई! हम आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।’ बता दें कि गुरुवार को मतों की गिनती शुरू की गई, जिसमें अभी तक के रूझानों के मुताबिक भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए भारी बहुमत के साथ जीत रही है।
300 के पार एनडीए
बता दें कि शुरूआती रूझानों के मुताबिक भाजपा एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा अकेले दम पर 280 से अधिक सीटों पर जीत रही है, जबकि सहयोगी दल यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) 330 से अधिक सीटें जीत रही है। 2014 में एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करते हुए पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। 2014 में भाजपा ने 282 जबकि एनडीए ने 336 सीटों पर जीत दर्ज की थी। फिलहाल शाम तक यह साफ हो जाएगा कि 2019 में भाजपा और एनडीए कितने सीटों पर जीत दर्ज कर रही है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
23 May 2019 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
