29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर धमाके से दहला काबुल, शाहिद स्कवायर में मैग्नेटिक IED ब्लास्ट, कई घायल

अफगानिस्तान की राजधानी में मैग्नेटिक IED ब्लास्ट इस हादसे में तीन हुए घायल

2 min read
Google source verification

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़े बम धमाके की खबर आ रही है। काबुल के पीडी4 में सोमवार को शाहिद स्कवायर के नजदीक एक मैग्नेटिक आईईडी ब्लास्ट हो गया। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि धमाके में तीन लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बारे में काबुल पुलिस के प्रवक्ता फेरडॉस फरारामर्ज ने जानकारी दी है।

किसी संगठन ने नहीं ली है जिम्मेदारी

इस ब्लास्ट की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। ना ही हमले के पीछे का मंसूबा सामने आया है। इस जोरदार धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी काबुल में एक बड़ा धमाका हुआ था। इस धमाके में एक अमरीकी सैनिक समेत 12 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से नाराज अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगान शांति वार्ता रद्द करने का ऐलान कर दिया है।

विदेशी सेना के काफिले पर हुआ था हमला

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 12 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह एक तरह का कार बम धमाका था। हमले वाली जगह के आसपास कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय हैं। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी। आतंकी संगठन ने दावा किया कि उन्होंने एनडीएस में प्रवेश कर रहे एक विदेशी सेना के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। कुछ लोगों का दावा है कि यह धमाका कार बम का हो सकता है। जबकि, कुछ खबरों में कहा गया कि यह एक बड़ा ट्रक बम था।

लगातार हो रहे हैं हमले

यही नहीं, बीते सोमवार को भी काबुल में धमाका हुआ था। धमाका ग्रीम विलेज को निशाना बनाकर किया गया था। सोमवार को भी एनडीएस चेकप्वाइंट को निशाना बनाकर धमाके किए गए थे। इन धमाकों में 16 की मौत जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।