22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेशिया : भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की पत्नी से पूछताछ

प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कार्यभार संभालने के बाद 1एमडीबी में अनियमितताएं मिलने पर इसके खिलाफ जांच का आदेश दे दिया।

2 min read
Google source verification
malaysia

मलेशिया : भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रथम महिला से पूछताछ

कुआलालम्पुर: मलेशिया में 'भ्रष्टाचार निरोधक आयोग' ने गबन और सरकारी निवेश निधि से धन निकासी के आरोपों में मंगलवार को पूर्व प्रथम महिला से पूछताछ की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की पत्नी रोसमाह मंसूर के वकीलों ने कहा कि लगभग चार घंटे चली पूछताछ के दौरान उन्होंने जांचकर्ताओं को पूरा सहयोग किया। एक वकील ने कहा, "पूछताछ में रोसमाह ने पूरा सहयोग दिया और जांचकर्ताओं ने भी उनसे अच्छा व्यवहार किया।" नजीब के नौ मई को सत्ता से हटने के तत्काल बाद उनसे पूछताछ की गई थी, जिसके दो सप्ताह बाद उनकी पत्नी से पूछताछ हुई है। इससे पहले रोसमाह को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। नजीब को पूछताछ के लिए बुलाने के साथ उनकी संपत्तियों पर छापे मारे गए, जहां से पुलिस ने 2.9 लाख डॉलर की नकदी के साथ अन्य सामान बरामद किए थे।

नजीब रजाक से हो चुकी है पूछताछ

बता दें कि इससे पहले मलेशिया की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक से भी इस मामले में पूछताछ की थी। नजीब ने 2009 में 'मलेशिया डेवलपमेंट बेरहद' (1एमडीबी) निधि की स्थापना की थी, तथा इसके बाद 2016 तक वे इसके अध्यक्ष रहे थे। प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कार्यभार संभालने के बाद 1एमडीबी में अनियमितताएं मिलने पर इसके खिलाफ जांच का आदेश दे दिया।

1एमडीबी में भ्रष्टाचार मामला

मलेशिया की पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2.9 करोड़ डॉलर की नकदी एक मकान से बरामद की थी। पुलिस को यह रकम सरकारी निवेश कंपनी 1एमडीबी में भ्रष्टाचार मामले की तहकीकात के दौरान मिली है। छापेमारी में नकदी के अलावा बरामद की गई 27 थैलियों में भरे जेवरात, घड़ियों और सोने की छड़ों की कीमत अभी नहीं आंकी गई है। पुलिस आयुक्त अमर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 26 देशों की मुद्राओं के रूप में बरामद रकम को गिनने में बैंक के 22 अधिकारियों को दो दिन लगे। एमडीबी घोटाले की जांच दोबारा शुरू करने के सिलसिले में 12 ठिकानों की तलाशी ली जा चुकी है। नजीब पर इस कंपनी में अरबों डॉलर की हेराफेरी करने का आरोप है। सरकारी कोष से चार अरब डॉलर का गबन करके विदेशों में खर्च किया गया।