scriptविवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान | Married life was jumping into the well | Patrika News

विवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2016 09:53:00 am

Submitted by:

pawan sharma

बंथली. ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से परेशान विवाहिता ने बुधवार सुबह धुवांकला मार्ग स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने दूनी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष को सौंप दिया ।

tonk

बंथली. ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से परेशान विवाहिता ने बुधवार सुबह धुवांकला मार्ग स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी।

बंथली. ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से परेशान विवाहिता ने बुधवार सुबह धुवांकला मार्ग स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी।

 पुलिस ने दूनी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष को सौंप दिया, लेकिन पीहर पक्ष ने मृतका का भरनी स्थित ससुराल में अंतिम संस्कार कराया। 
थानाप्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि मृतका भरनी निवासी सजना (37) पत्नी सूरजमल बैरवा है।

 वह तड़के तीन बजे बिना बताए घर से चली गई। सुबह घर में नहीं मिलने पर ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उसे तलाश किया।
 इस बीच कुएं की मुंडेर पर उसकी लूगड़ी व चप्पल दिखाई दी। सजना के 18 व 16 वर्ष के दो पुत्र भी हैं।

 उन्होंने बताया कि पति व ससुराल पक्ष की ओर से आए दिन प्रताडि़त करने व मारपीट करने पर मार्च 2015 में महिला थाना टोंक में सजना ने मामला दर्ज कराया था।
 इसकी जांच की जा रही है। सूचना पर वृत्ताधिकारी नरेन्द्रमोहन शर्मा, महिला थाने की द्वितीय अधिकारी कंचन वर्मा व सरपंच कमलेशदेवी बैरवा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली।

 थानाप्रभारी ने बताया कि आत्महत्या करने के मामले में पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाएगा। 
डूबने से एक की मौत

नगरफोर्ट. तालाब में डूबने से बुधवार को एक जने की मौत हो गई। 

मृतक श्रीनारायण (55) पुत्र भूरा गुर्जर है। वह तालाब में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।
 नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण जाट, सचिव त्रिलोक चंद शर्मा आदि मौके पर पहुंचे।

 ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव ले गए। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो