
Maldives President Abdulla Yameen
माले। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम पर हुए जानलेवा हमले को देखते हुए बुधवार को आपातकाल की घोषणा कर दी गई। गृह मंत्री उमर नसीर ने आपातकाल की पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक टि्वटर पर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे को देखते हुए अगले 30 दिन के लिए आपातकाल की घोषणा की गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यहां खड़ी एक लॉरी में हथियार और विस्फोटक मिलने के बाद आपातकाल लागू किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रायद्वीप के एक रिसॉर्ट में भी विस्फोटक मिले हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ हथियार मालदीव राष्ट्रीय सुरक्षा बल के शस्त्रागार के हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि इन विस्फोटकों को लाने के लिए कौन जिम्मेदार है और किस तरह से शस्त्रागार से ये हथियार बाहर निकले।
राष्ट्रपति के नाव पर विस्फोट के सिलसिले में 25 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति अहमद अदीब की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने इसे राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास बताया था।
बाद में मालदीव के एक राजनयिक और मालदीव के ही चार अन्य नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या के प्रयास में मलेशिया से प्रत्यर्पित किया गया था।
Published on:
15 Dec 2015 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
