21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले एक साथ पीया 10 Beers, फिर 18 घंटे तक रोका Urine, स्कैन में डॉक्टर्स को दिखी ये खौफनाक चीज

China में एक शख्स ने एक साथ 10 बीयर पी ली बीयर पीने के बाद 18 घंटों तक अपने Urine को रोके रखा पेशाब रोकने के कारण उसका ब्लाडर ( Bladder ) फट गया

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jun 22, 2020

Man holds urine for 18 hours after drinking 10 beers his bladder ruptures

चीन में एक शख्स ने बीयर पीकर अपने यूरीन को 18 घंटों तक रोके रखा।

नई दिल्ली। बीयर ( Beers ) या फिर शराब पीने के बाद लोगों को अजीबो-गरीब हरकत करते हुए आपने जरूर देखा होगा। लेकिन, चीन ( China ) में बीयर पीने के बाद एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके कारण एक हू ( Hu ) नामक शख्स मरते-मरते बच गया। फिलहाल, वह हॉस्पिटल ( Hospital ) में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।

बीयर पीने के बाद रोका पेशाब

जानकारी के मुताबिक, 40 साल के हू ( Hu ) ने एक साथ लगातार 10 बीयर की बोतल ( Man drinking 10 beers ) गटक ली। पहले तो वह लगातार बीयर पीता गया। इसके बाद तकरीबन 18 घंटों तक उसने अपने पेशाब ( Man holds urine for 18 hours ) को रोके रखा। आम तौर पर बीयर पीने के बाद कई बार लोग पेशाब करते हैं। लेकिन, हू को अपना पेशाब रोकना काफी महंगा पड़ गया। उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे हॉस्पिटल ( Admitted In Hospital ) में भर्ती करना पड़ा। वहीं, जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि उसका मूत्राशय ( Bladder ) यानी ब्लाडर फट चुका है।

कई ऑर्गन हो गए डैमेज

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेशाब रोकने के कारण हू की तबीयत काफी बिगड़ गई। आनन-फानन में हू को चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के झूजी पीपुल्स हॉस्पिटल ( China eastern province of Zhejiang) में भर्ती करना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि पेशाब रोकने के कारण उन्हें काफी दर्द हो रहा था। हू को तुरंत यूरोलॉजी डिपार्टमेंटर में भर्ती करना पड़ा और उसका इलाज शुरू किया गया। स्कैन में पता चला कि उसके कई ऑर्गन काफी प्रभावित हो चुके हैं। सबसे हैरानी की बात ये थी कि उसका मूत्राशय यानी ब्लाडर तक फट चुका था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी में हू का ऑपरेशन करना पड़ा। गनीमत ये रही कि समय रहते डैमेज ऑर्गन को रिपेयर कर दिया गया। फिलहाल, उसकी हालत ठीक है। डॉक्टर्स का कहना है कि यह मामला काफी रेयर था। डॉक्टर्स का कहना है कि ब्लाडर काफी लचीला होता है और उसकी क्षमता 350 से 500 मिली लीटर तक होती है। अगर कोई भी व्यक्ति ज्यादा समय तक अपनी पेशाब को रोकता है तो परिणाम बेहद घातक हो सकते हैं।