
आतंकी मसूद अजहर को लापता बता रहा पाकिस्तान।
इस्लामाबाद। वैश्विक आतंकी घोषित और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी मिल रही है कि मसूद अजहर का हेल्थ अभी तक ठीक नहीं हो पाया है। इसके चलते वह यात्रा नहीं कर पा रहा, यही नहीं वह सक्रिय रूप से संगठन में भी काम नहीं कर पा रहा है। इस हालत में मसूद की जगह उसका भाई अब्दुल रौफ असगर इस आतंकी संगठन का संभाल रहा है।
अजहर के गुर्दे हो चुके हैं खराब
शीर्ष खुफिया स्रोतों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अजहर के गुर्दे जवाब दे चुके हैं। हालक ऐसी हो चुकी है कि वह ज्यादातर वक्त अपने क्वार्टर में ही गुजारता है। सूत्र ने उसकी लोकेशन का खुलासा करते हुए बताया कि वह फिलहाल पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश केंद्र में छिपा है।
बता दें कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से 'ग्लोबल टेररिस्ट' घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही भारत ने भी उसे व्यक्तिगत आतंकी घोषित किया है।
बहावलपुर में रहता है मसूद अजहर
बकौल खुफिया अधिकारी, 'मसूद अजहर की तबीयत बेहद खराब है। इस हालत में वह जैश के रोजाना के कामकाज पर ध्यान नहीं दे पाता है। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है और अब स्वास्थ्य भी खराब होने के कारण उसे पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश के ठिकाने पर सुरक्षित रखा गया है।'
IC-814 विमान को हाईजैक में भी निभाई अहम भूमिका
अब मसूद अजहर का भाई ही हमलों की योजना से लेकर और उन्हें संचालित करने के तरीकों तक सबकुछ देख रहा है। आपको बता दें कि IC-814 विमान को हाईजैक करने का सरगना अब्दुल रौफ असगर था। इसकी मदद से ही जैश ने अजहर को भारतीय जेल से रिहा कराया था। हर शुक्रवार असगर आतंकियों को उपदेश देता है। लड़कों को भारत के खिलाफ बरगला रहा है। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारी का मानना है कि अब असगर ऐसा शख्स है जिसपर नजर रखना जरूरी है।
Updated on:
10 Sept 2019 11:34 am
Published on:
10 Sept 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
