27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिरासत में लिए कनाडाई राजनयिक के साथ चीन की ज्यादती, रात को लाइट बंद करने की भी नहीं इजाजत

चीन राजनयिक को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
Michael Kovrig not allowed to turn off light meet lawyer after arrest in china

हिरासत में लिए कनाडाई राजनयिक के साथ चीन की क्रूरता, रात को लाइट बंद करने की भी नहीं इजाजत

बीजिंग। कुछ समय पहले चीन में एक पूर्व कनाडाई राजनयिक माइकल कोवरिग को हिरासत में लेने की जानकारी सामने आई थी। कोवरिग पर राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा बनने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि चीन राजनयिक को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

अज्ञात जगह पर कड़ी निगरानी में है राजनयिक

रिपोर्ट में एक सूत्र के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजनयिक को एक अज्ञात जगह पर कड़ी निगरानी में रखा गया है। उनसे रोजाना सुबह, दोपहर और शाम को पूछताछ की जा रही है। उन्हें उनके वकील तक से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोवरिग रात में भी लाइट नहीं बंद कर सकतें। सूत्र ने आगे कहा कि कोवरिग वैसे तो ठीक हैं, लेकिन काफी थके हुए और तनाव में है।

'गिरफ्तारी बिल्कुल अन्याय'

कोवरिग फिलहाल आईसीजी थिंक टैंक के लिए कार्यरत हैं। इस संस्था के प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, 'कोवरिग को उनके वकील से नहीं मिलने दिया जा रहा है। ये गिरफ्तारी बिल्कुल अन्याय है।' हालांकि चीन ने इन आरोपों को खारिज किया है, उनके मुताबिक कोवरिग का सही से ध्यान रखा जा रहा है।

देश की सुरक्षा खतरे में डालने का शक

आपको बता दें कि महीने की शुरुआत में चीनी टेलीकॉम दिग्गज हुआवे की सीएफओ (चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर) मेंग वांगजु को भी कनाडा में गिरफ्तार किया गया था। इसी के बाद चीन ने बीते हफ्ते कनाडा के कोवरिग और बिजनेसमैन माइकल स्पावोर को हिरासत में लिया था। दोनों पर ही देश की सुरक्षा खतरे में डालने का शक बताकर हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि कोवरिग को बीजिंग में 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.