इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने आम चुनाव 2018 में कथित तौर पर पर हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा तैयार करने के लिए एक सर्वदलीय सम्मेलन बुलाया है। पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ और मुताहिदा मजलिस के नेता मौलाना फजलुर रहमान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस मुद्दे से निपटने की रणनीति तय की जाएगी।पीटीआई के अलावा पाकिस्तान की अन्य पार्टियों ने चुनाव परिणामों को खारिज कर दिया और एक पारदर्शी पुन: चुनाव की मांग की। फजलुर रहमान ने कहा, “हम इस चुनाव को अस्वीकार करते हैं क्योंकि यह लोगों का सही जनादेश नहीं है।”