
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आम चुनावों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के नेता नवाज शरीफ ने आरोप लगाया कि चुनाव हाईजैक कर लिए गए हैं। आदियाला जेल में आगंतुकों से बात करते हुए पूर्व प्रधान मंत्री ने चेतावनी दी कि चुनावों के "संदिग्ध" परिणामों से देश की राजनीति पर बुरा असर पड़ेगा।
चुनाव के बाद पहले बार मिला शरीफ परिवार
गुरुवार को शरीफ उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद सेवानिवृत्त कैप्टन मुहम्मद सफदर ने जेल में ही एक बैठक की। एवेनफील्ड संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कैद कर दिया गया था। बैठक में पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ, खैबर पख्तुनख्वा गवर्नर इकबाल जफर झगड़ा, सीनेटर मुसादीक मलिक और पीएमएल-एन मीडिया समन्वयक मोहम्मद मेहदी आदि भी थे।
सेना के सपोर्ट से जीते इमरान
जेल का दौरा करने वाले कई पार्टी नेताओं ने शरीफ के हवाले से यह कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को जानबूझ कर जिताया गया है।फैसलाबाद, लाहौर और रावलपिंडी के चुनाव परिणामों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए शरीफ ने कहा कि इन सीटों पर पीएमएल-एन उम्मीदवार बहुत बेहतर स्थिति में थे लेकिन उन्हें पराजित उघोषित कर दिया गया। शरीफ ने कहा कि इन चुनावों में इमरान के जीतने की कोई सम्भवना नहीं थी क्यों कि 2013 के मुकाबले इमरान खान की स्थिति बहुत कमजोर थी।
मुश्किल से हुई जेल में मुलाकात
अधीक्षक के आदेशों के बाद जेल अधिकारियों ने आगंतुकों से मिलने की नवाज को इजाजत दे दी।नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक ने भी जेल में उनका दौरा किया। हालांकि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अस्सार आलम को पीएमएल-एन सुप्रीमो से मिलने की इजाजत नहीं दी गई। नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ ने आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक बैठक की।बैठक के दौरान, देश के चुनाव बाद परिदृश्य पर चर्चा हुई।
बदतर हालत में हैं नवाज
पीएमएल-एन नेताओं ने कहा कि जेल में नवाज शरीफ को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। वे बिना किसी एयर कंडीशनर वाले कमरे में मिले। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। पाकिस्तानी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) की एक टीम, जिसे गुरुवार को नवाज शरीफ की जांच करनी थी, एक घंटे से ज्यादा वक्त तक इंतजार करने के बाद वापस लौट आई क्योंकि शरीफ अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर रहे थे।
Published on:
27 Jul 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
