18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट फिर गिरा, हालात बेहद नाजुक

69 वर्षीय शरीफ का प्लेटलेट काउंट कम होकर 2 हजार तक हो गया शरीफ भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की हिरासत में थे

less than 1 minute read
Google source verification
nawaz

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्वास्थ्य की स्थिति अभी भी बेहद खराब बनी हुई है। उनका प्लेटलेट काउंट बहुत कम हो चुका है। इससे एक दिन पहले यह बढ़कर 51000 हो गया था। इसकी जानकारी उनके निजी डॉक्टर ने शनिवार को दी है। 69 वर्षीय शरीफ का प्लेटलेट काउंट कम होकर 2 हजार तक हो गया था, जिसके बाद उन्हें सोमवार रात में सर्विसेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। शरीफ भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की हिरासत में थे।

शरीफ के स्वास्थ्य में गुरुवार को कुछ सुधार हुआ था, उनका प्लेटलेट काउंट 35000 से बढ़कर 51000 हो गया। उनके निजी डॉक्टर अदनान खान के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों ने उन्हें दिए जाने वाले स्टेरायड की खुराक कम करने का प्रयास किया है। मगर इसका परिणाम यह हुआ कि उनका प्लेटलेट एक बार फिर गिर गया है।

मीडिया रिपोर्ट की खबर के अनुसार चिकित्सक ने कहा कि प्लेटलेट काउंट में गिरावट के कारण का पता लगाना जरूरी है और यह जल्दी किया जाना चाहिए। मंगलवार को चिकित्सक ने ट्वीट करके कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य नाजुक स्थिति में है और वह अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को भ्रष्टाचार मामले में शरीफ की सजा 8 सप्ताह के लिए निलंबित कर दी थी, जिससे चिकित्सकीय आधार पर उनकी रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया था।

शरीफ ने चौधरी चीनी मिल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लाहौर हाईकोर्ट से पहले ही जमानत प्राप्त कर ली है। पीएमएल (एन) महासचिव एहसान इकबाल ने शरीफ को बेहतर इलाज के लिए लंदन भेजने के बारे में सोचा गया था। मगर अभी भी नवाज की हालत स्थिर नहीं है।