काठमांडु। नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री रबींद्र अधिकारी ने जानकारी दी है कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) ने महत्वपूर्ण सुरक्षा चिंता (एसएससी) सूची से नेपाल के विमानन क्षेत्र को हटा दिया है। गौरतलब है कि साल 2013 की लेखापरीक्षा रिपोर्ट में, नेपाल को महत्वपूर्ण सुरक्षा चिंता (एसएससी) सूची में शामिल किया गया था और उस समय आईसीएओ के मानक के लिए नेपाल का अनुपालन मानक 60 प्रतिशत में से केवल 55 प्रतिशत था। नागरिक उड्डयन मंत्री रबींद्र अधिकारी ने नेपाल की संसद को नेपाल-जापान एयर सर्विस समझौते के बारे में भी बताया साथ ही पोखारा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में भी जानकारी दी।