scriptNepal: राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र रचना का किया अनावरण | Nepal: President Vidya Devi Bhandari unveiled portrait of Father of the Nation Mahatma Gandhi | Patrika News
एशिया

Nepal: राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र रचना का किया अनावरण

HIGHLIGHTS

नेपाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Father of the Nation Mahatma Gandhi ) के चित्र रचना का अनावरण किया।
नेपाल के राष्ट्रपति भवन में ‘मैले बुझेको गांधी’ शीर्षक वाली पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

नई दिल्लीNov 09, 2020 / 09:02 pm

Anil Kumar

mahatma_gandhi.png

Nepal: President Vidya Devi Bhandari unveiled portrait of Father of the Nation Mahatma Gandhi

काठमांडु। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ( President Vidya Devi Bhandari ) ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Father of the Nation Mahatma Gandhi ) के चित्र रचना का अनावरण किया। यह चित्र रचना नेपाली भाषा में है।

इस विशेष मौके पर भंडारी ने कहा कि इस चित्र रचना के माध्यम से महात्मा गांधी की 151वीं जयंती को दर्शाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा अपनाए गए शांति व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए हमने अपने युवाओं को प्रेरित किया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर दांडी यात्रा से दिया शांति और अहिंसा का संदेश

दूसरी तरफ नेपाल के राष्ट्रपति भवन में ‘मैले बुझेको गांधी’ शीर्षक वाली पुस्तक का भी विमोचन किया गया। इस विशेष समारोह में भारत के राजदूत विनय मोहन त्रिपाठी भी मौजूद थे।

भारतीय दूतावास ने प्रेस नोट जारी करते हुए इसकी जानकारी भी दी है। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती को दर्शाने के लिए और ‘महात्मा गांधी के 150 वर्ष’ के दो साल पूरे होने के समारोह को चिह्नित करने के लिए इसे जारी किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xca7d

Home / world / Asia / Nepal: राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र रचना का किया अनावरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो