काठमांडु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मंगलवार को नेपाल को भारत से विकास प्रणाली सिखने की हिदायत दी। उन्होंने नेपाल को देश के विकास को तेज करने के लिए ‘दक्षिण की ओर देखो’ नीति अपनाने का सुझाव दिया। उन्होंने आगे कहा कि देश के पास बह रहे महासागर इस हिमालयी राज्य को आर्थिक अवसर मुहैया कराने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। माधव ने ये भी कहा कि इस नए सुझाव से नेपाल के लिए बड़े अवसर खुलने की संभावना है। इस बीच, नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री पुष्पा कमल दहल ने नेपाल और भारत के बीच पहले से स्थापित द्विपक्षीय तंत्र के कामकाज पर अपनी खुशी व्यक्त की।
बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक दिवसीय आयोजन “नेपाल-इंडिया थिंक टैंक शिखर सम्मेलन 2018” में भारत-नेपाल संबंधों पर चार अलग-अलग सत्र थे, जिसमें दोनों देशों के विचार-विमर्शों के बीच अधिक सहयोग और ज्ञान-साझाकरण को बढ़ावा देना था। नेपाल में भारतीय राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच पारस्परिक आर्थिक सहयोग को अरुण तृतीय जल विद्युत परियोजना और बिरगंज में एकीकृत चेक पोस्ट जैसे नवीनतम समझौतों पर हस्ताक्षर करने के साथ मजबूत किया जाएगा। शिखर सम्मेलन संयुक्त रूप से एशियाई संस्थान के कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय मामलों और नेहरू मेमोरियल संग्रहालय पुस्तकालय द्वारा आयोजित किया गया था।