
काठमांडू। नेपाल से एक बड़ी खबर आ रही है। देश के पूर्वी इलाके में एक एंबुलेंस और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। शनिवार देर रात को हुई इस जोरदार टक्कर में एंबुलेंस ड्राइवर समेत छह लोगों के मौत की भी खबर मिल रही है। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
हादसा पूर्वी नेपाल के सुनसरी जिले में हुआ है। कोशी गाउपालिका में हरिपुर के पूर्व-पश्चिम हाईवे पर शनिवार रात करीब 12.30 बजे टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के कारण छह लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, एंबुलेंस ड्राइवर के अलावा मारे गए पांच लोग एक ही परिवार के थे।
शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे परिजन
बताया जा रहा है कि एक शख्स की मृत्यु होने के बाद उसके शव को लेकर विराटनगर से गाइघाट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान हादसे में मृतक के परिजनों की भी मौत हो गई।
Updated on:
02 Dec 2019 09:03 am
Published on:
02 Dec 2019 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
