9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिसंबर में नेपाल जा सकते हैं पीएम मोदी, ‘बिबाह पंचमी’ के लिए न्योता भेजेगा पड़ोसी देश

अगर प्रधान मंत्री मोदी ने न्योता स्वीकार किया तो यह हिमालयी राष्ट्र की उनकी पांचवीं यात्रा होगी।

2 min read
Google source verification
pm oli and pm modi

दिसंबर में नेपाल जा सकते हैं पीएम मोदी, 'बिबाह पंचमी' के लिए न्योता भेजेगा पड़ोसी देश

नई दिल्ली। नेपाल 12 दिसंबर को मनाई जाने वाली 'बिबाह पंचमी' के अवसर पर प्रधान मंत्री मोदी को आमंत्रित करेगा। नेपाल ने गुरुवार को कहा कि उसने इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का फैसला किया है। इस दिन भगवान राम की बारात अयोध्या से नेपाल में जनकपुर तक जाती है। नेपाल के पीएम केपी ओली के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल ने पीएम मोदी को न्योता भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने फैसला किया है 12 दिसंबर को 'बिबाह पंचमी' के अवसर पर नेपाल की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए भारतीय प्रधान मंत्री मोदी को पत्र लिखा जाएगा।

जल्दी ही जारी होगा कार्यक्रम

नेपाल के प्रधान मंत्री कार्यालय के सूत्रों का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी ने कहा है कि त्यौहरों का मौसम खत्म होने के साथ ही पीएम मोदी की यात्रा को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। बता दें कि यह प्रधान मंत्री मोदी की हिमालयी राष्ट्र की पांचवीं यात्रा होगी। काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार मोदी अयोध्या से भगवान राम की 'बारात' लेकर सीता के जन्म स्थान जनकपुर आएंगे। काठमांडू पोस्ट ने प्रधान मंत्री ओली के प्रेस सलाहकार कुंदन आर्यल के हवाले से कहा है कि, "पीएम मोदी की जनकपुर की यात्रा के बारे में चर्चाएं और तैयारी चल रही है, लेकिन उनकी यात्रा अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।"

बता दें कि नेपाल में स्थित जनकपुर सीता के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है। 1910 में यहां माता सीता की याद में एक विशाल जानकी मंदिर बनाया गया था। यह मंदिर तीन मंजिला है और पूरी तरह से पत्थर और संगमरमर से बनी है। यह 50 मीटर ऊंची है और 4860 वर्ग फुट से अधिक इलाके में फैली हुई है।

कई कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं पीएम मोदी

बता दें कि नेपाल में अगस्त में हुए चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने बिबाह पंचमी में भाग लेने और फिर जनकपुर-जयनगर रेलवे ट्रैक का उद्घाटन करने की योजना पर चर्चा की थी। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी और ओली दोनों संयुक्त रूप से जनकपुर-जयनगर रेलवे लाइन का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसकी टेस्ट ड्राइव लगभग पूरी हो चुकी की है।