नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) अब समझौता ब्लास्ट में लश्कर के रोल का पता लगाने में जुट गई है। इसके लिए एनआईए महानिदेशक शरद कुमार के नेतृत्व में एक हाई-लेवल टीम अमरीका पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि अमरीका के खुलासे के बाद 2007 के समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के तार पाकिस्तानी के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ गए हैं।