
Kim Jong Un
तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के शासन की वजह से नॉर्थ कोरिया (North Korea) अक्सर ही चर्चाओं का विषय बना रहता है। देश में अपनी कट्टर नीतियों और विवादित फैसलों के चलते किम नॉर्थ कोरियाई जनता की चिंता तो बढ़ाते ही रहते है, वहीँ कभी भी मिसाइल परीक्षण करके अन्य देशों की चिंता भी बढ़ाते रहते है। किम को अपने अजीब फैसलों के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में किम ने अपने देश के लिए एक अजीब फरमान जारी किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
बच्चों के 'बम' और 'गन' जैसे नाम रखने का आदेश
हाल ही में किम ने अपने देश के लोगों को अपने बच्चों के 'बम' (Bomb) और गन (Gun) यानि की बंदूक जैसे नाम रखने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में सैटेलाइट (Satellite) यानि की उपग्रह नाम भी शामिल है। तानाशाह किम के इस आदेश से हर कोई हैरान हैं। इस आदेश के तहत Pok Il जिसका मतलब बम भी होता है, Chung Sim जिसका मतलब वफादारी भी होता है और Ui Song जिसका मतलब सैटेलाइट भी होता है, नाम भी रखे जा सकते हैं।
क्या है वजह इस आदेश की?
नॉर्थ कोरिया में इस अजीब आदेश के पीछे की वजह भी अजीब है। दरअसल किम के अनुसार इस तरह के नाम देशभक्ति दर्शाते हैं। ऐसे में किम की इच्छा है कि नॉर्थ कोरिया में बच्चों के इसी तरह के नाम रखे जाए।
आदेश नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना
किम के अनुसार जो लोग इस आदेश को नहीं मानेंगे, उन्हें एंटी-सोशल माना जाएगा। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों पर आदेश न मानने के लिए जुर्माना भी लगाया जाएगा।
Published on:
05 Dec 2022 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
