
Kim Jong Un
प्योंगयांग। उत्तरी कोरिया के शासक किम जोंग उन ने प्रशांत महासागर तक मार करने में सक्षम अधिकाधिक मिसाइल लॉन्च करने का आह्वान किया है जिससे ग्वाम द्वीप पर पकड़ मजबूत करने की उत्तर कोरिया की क्षमता आधुनिक हो सके। पहली बार जापान के एक द्वीप के उपर से परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का मंगलवार को परीक्षण करने के एक दिन बाद उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है।
अस्थिर क्रियाओं से दुनिया में और अलग-थलग होगा उत्तर कोरिया
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पड़ोसियों को वैश्विक संस्थाओं, वैश्विक राजनय के अनुसार पड़ोसी देशों के लिए अवमानना पूर्ण कार्य करते जाने का का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी प्रतिक्रिया के संदर्भ में अमरीका के सभी विकल्प उसकी तालिका में हैं। ट्रम्प ने सख्त तेवर में अपने बयान में कहा कि धमकी और मिसाइल परीक्षण जैसी अस्थिर क्रियाओं से केवल कोरियाई प्रायद्वीप क्षेत्र और दुनिया के सभी देशों में उत्तरी कोरियाई शासन के अलगाव को बढ़ावा मिलेगा।
अमरीका-दक्षिण कोरिया के वार्षिक सैन्य अभ्यास का मिसाइल प्रक्षेपण से दिया जवाब
उत्तर कोरिया ने मंगलवार के आक्रामक मिसाइल प्रक्षेपण से अमरीका और दक्षिण कोरिया को वार्षिक सैन्य अभ्यासों का जवाब दिया है। कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि मिसाइल लॉन्च संयुक्त सुरक्षा अभ्यास के तहत किया गया है।
प्योंगयांग अभ्यास को आक्रमण के रिहर्सल के रूप में देखता है। जब-जब उत्तर कोरिया हथियारों का परीक्षण करता है तो कोरियाई प्रायद्वीप में दक्षिण कोरिया, जापान और अमरीका से उसका तनाव बढ़ जाता है। इसके बाद परस्पर तीखी बयानबाजी का नया दौर शुरू हो जाता है।
मध्यम रेंज तक मार करने में सक्षम मिसाइल है ह्वसोंग-12
केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया कि ह्वसोंग-12 मिसाइल मध्यम रेंज तक मार करने में सक्षम मिसाइल थी। इसका परीक्षण सबसे पहले मई में किया गया था। इसके बाद इस मिसाइल का परीक्षण गुआम द्वीप के पास सागर में किया गया था।
Updated on:
30 Aug 2017 11:00 am
Published on:
30 Aug 2017 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
