29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगापुर पहुंचा उत्तर कोरिया का तानाशाह, ट्रंप ने कहा किम जोंग उन के पास ये आखिरी मौका

उम्मीद की जा रही है ऐतिहासिक कहे जाने वाली इस महामुलाकात के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में अमन और शांति का एक नया दौर शुरू हो जाएगा

2 min read
Google source verification
kim

सिंगापुर पहुंचा उत्तर कोरिया का तानाशाह, ट्ंरप ने कहा किम जोंग उन के पास ये आखिरी मौका

सिंगापुर। मंगलवार को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मुलाकात होने जा रही है। इस महामुलाकात में शिरकत करने के लिए कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन सिंगापुर पहुंच चुके हैं। सिंगापुर की स्थानीय मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन एअर चायना फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचे हैं। पहले ये खबर थी कि उत्तर कोरिया से वह अपने प्राइवेट जेट से रवाना हुए हैं।

स्मृति ईरानी का हुआ फिर से डिमोशन, नीति आयोग के अहम पद से हुई छुट्टी

किम के पास आखिरी मौका - ट्रंप
कनाडा में शनिवार को G7 सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग के साथ होनी वाली वार्ता की सफलता को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान वह एक मिनट में ही समझ जाएंगे कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों को छोड़ने के लिए कितना गंभीर है। साथ ही सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'उन्हें उम्मीद है कि प्योंगयांग कुछ सकारात्मक कदम उठाएगा क्योंकि किम जानते हैं कि यह उनके लिए आखिरी मौका है।'मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा है कि किम के साथ मंगलवार को होने वाली मुलाकात शांति का मिशन है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि किम जोंग अपने लोगों, खुद के लिए और अपने परिवार के लिए कुछ सकारात्मक करना चाहते हैं क्योंकि उनके पास आगे ये अवसर नहीं होगा।'

SCO शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी बोले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की जरूरत

महामुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच होने वाली बैठक पर दुनिया भर की नजरें लगी हुई हैं। दोनों नेताओं के बीच होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। बता दें कि यह सम्मेलन 12 जून को सिंगापुर में होना है। वहीं, सिंगापुर में भी इस शिखर सम्मेलन की चर्चा जोरों पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आप को यहां ये भी बता दें कि इस महामुलाकात से पहले ट्रंप और किम जोंग के हमशक्ल भी सिंगापुर पहुंचे हैं। दोनों वहां जमकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। लोग उन्हें देखकर जमकर फोटो खिंचा रहे हैं। किम जोंग उन के हमशक्ल होवार्ड एक्स हैं तो डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल डेनियल्स।

Video: सिंगापुर में हुई 'द रियल ट्रंप-किम मीटिंग', चुटीले अंदाज में दिखी जुगलबंदी

Story Loader