12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बांग्लादेश: पीएम हसीना को इस नेता ने दी थी गोली मारने की धमकी, अदालत ने सुनाई तीन साल की सजा

बीते साल 29 मई को गियासुद्दीन कादर चौधरी ने एक कार्यक्रम में की थी विवादित टिप्पणी अदालत ने सजा के साथ 5000 बांग्लादेशी टाका का जुर्माना भी लगाया

less than 1 minute read
Google source verification
Sheikh Hasina

ढाका। बांग्लादेश में एक नेता ने प्रधामनमंत्री शेख हसीना को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी सजा के तौर पर इस विपक्षी नेता गियासुद्दीन कादर चौधरी को तीन साल की सजा सुनाई गई है। जानकारी के मुताबिक, इस नेता ने शेख हसीना को पिछले साल एक कार्यक्रम के दौरान यह धमकी दी थी।

सजा के साथ 5000 बांग्लादेशी टाका का जुर्माना भी

इस केस में चित्तागोंग की अदालत ने चौधरी को तीन साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही इस उनपर 5000 बांग्लादेशी टाका का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने यह भी शर्त रखी है कि अगर चौधरी इस जुर्माना राशि को जमा कराने में असमर्थ साबित होते हैं तो उनकी सजा की अवधि तीन महीने और बढ़ा दी जाएगी। इस बार में अतिरिक्त लोक अभियोजक समीर दास गुप्ता ने जानकारी दी है। आपको हता दें कि चौधरी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के उपाध्यक्ष हैं।

बीते साल 29 मई को दिया था कथित बयान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल 29 मई को चौधरी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां कथित तौर पर उन्होंने कहा था कि हसीना की किस्मत उनके पिता से भी बदतर हो जाएगी। यहां आपको बता दें कि हसीना के पिता और देश के संस्थापक बागाबंधु शेख मुजिबुर रहमान की 1975 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चौधरी के इस बयान पर सत्तासीन पार्टी में काफी गुस्सा था।
पार्टी के फतिकछारी इकाई के महासचिव नजीमुद्दीन मुहुरी ने इस बयान के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद 31 मई को चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट हुआ था।