
पाकिस्तान आम चुनाव: नई सरकार के गठन में 4.6 करोड़ युवा मतदाता निभाएंगे निर्णायक भूमिका, जुलाई कें अंत में हो सकते हैं चुनाव
नई दिल्ली। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसी के साथ चुनाव प्रचार अभियान भी तेज हो गया है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस बार के आम चुनाव में सत्ता की चाबी पाकिस्तान के युवा मतदाताओं के हाथ में होगी। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में आगामी आम चुनाव में 10.5 करोड़ मतदाता अगली सरकार को चुनेंगे। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बार साढ़े दस करोड़ मतदाताओं में से 4.6 करोड़ युवा मतदाता हैं। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है ये युवा जिस भी पार्टी को वोट करेंगे उनका जीतना तो तय है।
जुलाई के आखिरी सप्ताह मे हो सकता है चुनाव
गौरतलब है कि पाकिस्तान के संघीय और पंजाब प्रांत की प्रांतीय विधानसभा का पांच वर्षों का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है, जबकि सिंध, खैबर पख्तूनवा और बलूचिस्तान के विधानसभा को कार्यकाल 28 मई को खत्म हो रहा है। बता दें कि वर्तमान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एल) की सरकार है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कार्यवाहक सरकार 25 से 27 जुलाई के बीच आम चुनाव करा सती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस आम चुनाव में पीएमएल-एन के नेता और प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी, पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
चुनाव आयोग ने मई में चुनाव कराने के दिए थे आदेश
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की चुनाव आयोग ने आदेश देते हुए अगले आम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि 25,26 और 27 मई में से किसी एक तारीख को पाकिस्तानी संसद चुवा करा सकते हैं। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन को अपनी सिफारिश भेजते हुए किसी एक तारीख पर फैसला लेने की अपील की थी।
Published on:
26 May 2018 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
