24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LoC पर पाकिस्तान कर रहा है युद्ध की तैयारी! जवानों के साथ-साथ तैनात कर दी तोपें

रविवार को भारतीय सेना ने पीओके के तंगधार सेक्टर में आर्टिलरी गन से आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
pak_army.jpg

राजौरी/एलओसी। भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर एकबार फिर से तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। ऐसी खबर है कि भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पर सेना के जवानों की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही अपनी तोपों को भी एलओसी पर तैनात करने की योजना बना रहा है।

भारतीय सेना ने रविवार को उड़ा दिए थे 3-4 आतंकी कैंप

बता दें कि रविवार को भारतीय सेना ने पीओके के तंगधार सेक्टर में एकबार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने करीब 3-4 आतंकी कैंपों को आर्टिलरी गन से उड़ा दिया था। इस कार्रवाई में करीब 6-10 पाकिस्तानी सैनिक और कई आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली थी। भारतीय सेना की इसी कार्रवाई से पाकिस्तान जबरदस्त तरीके से बौखला गया है।

भारत में रिहायशी इलाकों को निशाना बना सकता है पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने अपनी तोपों को एलओसी के करीब तैनात करने का काम शुरू कर दिया है। टैंकों को भी सीमा की तरफ बढ़ाया जा रहा है। साथ ही सोमवार को सैनिकों की संख्या भी एलओसी पर बढ़ा दी गई। हालातों को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना भारत में रिहायशी क्षेत्र को निशाना बनाकर गोलाबारी कर सकती है।

पाक सेना के अधिकारियों ने किया LoC का दौरा

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के उच्च अधिकारियों और ISI के अधिकारियों ने एलओसी का दौरा किया है। इस दौरे के बाद अधिकारियों ने सेना को कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसकी थोड़ी जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों को भी लग गई है।