5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी को पाक मंत्री ने कहा ‘कन्फ्यूज़’, ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह कश्मीर की सच्चाई समझने की हिदायत दी

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी ट्वीट को रिट्वीट कर दिया जवाब राहुल गांधी के बयान को हथियार बनाकर पाक ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया है

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Aug 28, 2019

fawad khan

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को अपना हथियार बना लिया है। कश्मीर की आजादी पर दिए बयान के बाद से राहुल गांधी पाक मीडिया में भी छाए हुए हैं। मामले को बिगड़ता देख कांग्रेस ने इस पर सफाई पेश की है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि कश्मीर भारत का आतंरिक मामला है और पाकिस्तान को इसमें दखल देने का कोई हक नहीं है। राहुल गांधी के इस बयान पर पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्वीट कर राहुल को कन्फ्यूज़ कह दिया है।

अफगाानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएन को लिखा पत्र, कहा-पाक सेना नियमों का उल्लंघन कर रही

राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते कर पाक मंत्री ने लिखा कि आपकी राजनीति की सबसे बड़ी दिक्कत है कि आप कन्फ्यूज़ हैं, सच्चाई के करीब आइए और अपने ग्रेट ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह खड़े हो जाएंं। वे भारत में सेक्युलरिज्म के सिंबल थे.’

फवाद चौधरी ने इसी ट्वीट में फैज़ अहमद फैज़ का एक शेर भी लिखा। चौधरी ने फैज़ का जो शेर लिखा, वो ये है..

‘’ये दाग दाग उजाला ये शब-गजीदा सहर
वो इंतिज़ार था जिस का ये वो सहर तो नहीं’’

गौरतलब है कि फवाद चौधरी अकसर भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। कश्मीर मसले पर वह पाकिस्तान सरकार की ओर से अधिकारिक बयान भी जारी करते रहते हैं। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारत के खिलाफ शिकायत की है। इस शिकायत को लेकर पाकिस्तान ने राहुल गांधी के बयान का भी जिक्र किया है।

इसी के बाद राहुल गांधी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर जो फैसला है वह भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। राहुल ने लिखा कि कश्मीर में जो हिंसा हो रही है वह पाकिस्तान प्रायोजित है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..