31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान ने लोगों से नियम का पालन करने की अपील की, कहा- ऐसा न करने पर बंद हो जाएंगी मस्जिदें

Highlights पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 9 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। लोगों को नमाज के दौरान छह फुट की दूरी बनाकर रखना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
imran khan

इमरान खान।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रमजान के महीने में लोगों से खास हिदायत बरतने की अपील की है। हाल ही में उन्होंने लोगों के लिए मस्जिदें खोलने का फैसला लिया है। मगर इस दौरान उन्होंने लोगों को साफ कर दिया है कि अगर वह दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तों मस्जिदों को बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 9 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

दिशा-निर्देशों का पालन करें

इस पर बनी सहमति के तहत 50 से ज्यादा उम्र के लोगों,नाबालिगों और बुखार से पीड़ित लोगों को मस्जिद में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। लोगों को नमाज के दौरान छह फुट की दूरी बनाकर रखना होगा। मास्क भी पहनना होगा। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने रमजान के दौरान मस्जिदों को खुला रखने का फैसला किया। हालांकि, उन्होंने लोगों से घरों पर ही नमाज अदा करने का आह्वान किया। वहीं मस्जिद जाने वालों को दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

पाकिस्तान में कोरोना से 201 मौतें

पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 201 पहुंच गई। देश में संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 9 हजार से अधिक हो गई है। पीएम के अनुसार महामारी से निपटने में दूसरे देशों की तुलना में पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती है। देश में लॉकडाउन के कारण गरीबी बढ़ती जा रही है। संकट का असर देश की कमजोर अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।