
एयर इंडिया का विमान।
नई दिल्ली। भारत सरकार ने जिस तरह से भारतीय छात्रों को वुहान से निकाला है, इसकी तारीफ पाक के लोग भी कर रहे हैं। चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में पाक सरकार की अनदेखी की वजह से यहां पर मौजूद छात्रों का दिल टूट गया है। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से समझा जा सकता है।
इस वीडियो में भारतीय स्टूडेंट्स घर वापसी के लिए बस में बैठते दिख रहे हैं जिसे अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा पाक स्टूडेंट अपनी सरकार को कोस रहा है। दरअसल पाक के कई छात्र चीन के वुहान शहर बीते काफी दिनों से फंसे हुए हैं। मगर अभी उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
पाक पत्रकार नायला इनायत ने यह वीडियो शेयर किया है जिसमें एक स्टूडेंट कह रहा है,'ये भारतीय छात्र हैं जिन्हें लाने के लिए उनके दूतावास ने बस भेजी है। वुहान की यूनिवर्सिटी से बस को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा,फिर इन स्टूडेंट्स को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। बांग्लादेश वाले भी आज रात आएंगे।'
पाक स्टूडेंट ने कहा कि एक हम हैं पाकिस्तानी स्टूडेंट्स,जो फंसे हुए हैं जिसकी सरकार कहती है कि आप जिंदा रहो, मरो, संक्रमण होता है तो हो जाए, न हम आपको स्वदेश लाएंगे और न ही कोई सुविधा देंगे। आपको शर्म आनी चाहिए पाक सरकार, आपको भारत से कुछ सीखने की जरूरत है कि वह किस तरह अपने नागरिकों की मदद करती है।'
गौरतलब है कि पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने चीन से अपने छात्रों को लाने का फैसला करते हुए कहा कि अगर वह लोगों को वहां से निकालने का गैर-जिम्मेदाराना काम करते हैं तो यह वायरस जंगल में आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगा।' इस वायरस के कारण चीन जाने और वहां से आने वाले सभी विमान पर 2 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है।
Updated on:
02 Feb 2020 08:42 am
Published on:
02 Feb 2020 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
