
पाकिस्तान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
लाहौर। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से हालात बेहद खराब हैं। यहां पर लोगों को उचित मेडिकल सुविधाएं भी मिलना मुश्किल हो रही हैं। इस बीच एक अमानवीय वीडियो सामने आया है। लाहौर के एक अस्पताल में एक 73 साल का कोरोना मरीज अपने लिए मदद की गुहार लगा रहा है। उसे बिस्तर से बांधा गया है ताकि वह कहीं भाग न जाए। आखिरकार इस शख्स ने दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार यह मरीज अपने खोले जाने की मिन्नतें करता दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि वह कई बार डॉक्टर को मरीज के बारे में बताकर आए हैं, मगर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। स्टाफ ने उनसे दूर रहने को कहा है। इस शख्स का कहना है कि यहां की मेडिकल सुविधाएं बेहद खराब हैं। डॉक्टर का मरीजों के प्रति लापरवाही भरा रवैय रहा है। बाद में पाकिस्तान की पत्रकार नाएला इनायत ने ट्वीट कर बुजुर्ग के मरने की खबर दी है।
उधर, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान मुश्किलों से भरे इस वक्त में बेहद मजबूर नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आने वाले दिनों में देश में कोरोना के मामले तेजी से नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने हालात सुधारने के लिए दूसरे देशों में रह रहे पाकिस्तानियों से मदद भी मांगी है। पीएम ने इस बात को भी माना है कि ईरान से सटी समी पर सुविधाओं की काफी कमी है। जहां ईरान से व्यापारी और यात्री लौटे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के पास मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं।
Updated on:
28 Mar 2020 03:47 pm
Published on:
28 Mar 2020 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
