लाहौर। पाकिस्तान का काला चहेरा एक बार फिर से दुनिया के सामने उजगार हो गया है। पाकिस्तान के प्रशासन ने भारतीय अधिकारियों अरनजीत सिंह और सुनील कुमार को बुधवार रात गुरुद्वारा ननकाना साहिब और बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा सच्चा सौदा में प्रवेश करने से रोक दिया गया। ये दोनों गुरुद्वारे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं। रोके गए अधिकारियों ने पाकिस्तान सरकार के नुमाइंदों से आपत्ति दर्ज की। भारतीय अधिकारी वीडियो में यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, ‘गुरु के घर में किसी सिख को प्रवेश करने से नहीं रोका जा सकता। हमें हैरत है कि आप हमें क्यों रोक रहे हैं?’ इस पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय राजनयिकों को गुरुद्वारे के अंदर जाकर तीर्थयात्रियों से मिलने की जरुरत नहीं है।