25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan में पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल निगार जौहर, सेना में सर्जन का पद संभाला

Highlights लेफ्टिनेंट जनरल (lieutenant general) निगार जौहर (Nigar Johar) अभी दक्षिण एशिया के सबसे बड़े आर्मी अस्पताल का कार्यभार संभालेंगी। 2017 में मेजर जनरल के पद तक पहुंचने वाली तीसरी महिला अधिकारी हैं, जौहर पंजपीर, जिला स्वाबी खैबर पख्तूनख्वा से हैं।

2 min read
Google source verification
 first female lieutenant general

पाकिस्तान में पहली लेफ्टिनेंट जनरल निगार जौहर

कराची। मेजर जनरल निगार जौहर (Nigar Johar) पाकिस्तानी सेना में पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल (lieutenant general) हैं। पदोन्नति के बाद तीन स्टार रैंक पाने वाली पहली पाकिस्तानी महिला अधिकारी हैं। उन्हें सेना में सर्जन (Surgeon) के रूप में नियुक्ति मिली है। जौहर सेना में पहली महिला सर्जन भी होंगी। जौहर पंजपीर, जिला स्वाबी खैबर पख्तूनख्वा से हैं।

निगार जौहर एक डॉक्टर होने के साथ एक माहिर निशानेबाज भी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल जौहर अभी दक्षिण एशिया के सबसे बड़े आर्मी अस्पताल का कार्यभार संभालेंगी। उनकी पाकिस्तान सेना की मेडिकल कोर टीम में तैनाती होगी।

वह 2017 में मेजर जनरल के पद तक पहुंचने वाली तीसरी महिला अधिकारी हैं। जौहर का परिवारिक बैकग्राउंड सेना से जुड़ा हुआ है। उनके पिता और चाचा दोनों आर्मी में थे। वे मेजर (आर) मोहम्मद आमिर की भतीजी हैं, जो पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी हैं। वे इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) में भी सेवा दे चुके हैं। उनके पिता कर्नल कादिर ने भी आईएसआई (ISI) में सेवा की थी।

2015 के एक वीडियो में वे पाकिस्तान के सशस्त्र बलों में महिलाओं को सम्मानित करते हुए दिखाई दी। इस दौरान वे यह कहते हुए दिखाई दे रहीं हैं कि 'पाकिस्तान मेरा देश है और मैं यहां पैदा हुई थी। मैं यहीं पली-बढ़ी और मुझे लगता है कि दुनिया में कहीं भी पाकिस्तान से कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता है।

उनकी शिक्षा रावलपिंडी से शुरू हुई। उन्होंने 1978 में रावलपिंडी के कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की। 1985 में उन्होंने आर्मी मेडिकल कॉलेज में स्नातक की उपाधि पाई। वह आर्मी मेडिकल कॉलेज के 5वें बैच की छात्रा हैं। उन्होंने उसी कॉलेज में आयशा कंपनी की महिला कंपनी कमांडर के रूप में भी काम किया।

उन्होंने कॉलेज ऑफ फिजिशियन और सर्जन पाकिस्तान की सदस्यता के लिए 2010 में परीक्षा पास की। 2012 में उन्होंने सशस्त्र बल पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट और 2015 में एडवांस मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन से डिप्लोमा पूरा किया; उन्होंने उसी संस्थान से मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ की डिग्री पाई है।