27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-अफगानिस्‍तान के बेहतर रिश्‍ते पाकिस्‍तान को खटकते हैं: करजई

पूर्व राष्ट्रपति करजई ने कहा कि भारत, अफगानिस्‍तान को पूरी तरह अपना दोस्‍त मानता है और हम चाहते हैं कि पाकिस्‍तान भी ऐसा ही करे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Jun 17, 2016

Hamid Karzai

Hamid Karzai

काबुल। भारत और अफगानिस्तान के बेहतर संबंध पाकिस्‍तान को खटकते हैं, इस पर अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई ने चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ समस्‍या ये है कि उसे भारत-अफगानिस्‍तान के अच्‍छे संबंध रास नहीं आते। भारत की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत हमारेे विकास की आधारशिला रखने में मदद कर रहा है। भारत ने शुरुआत से ही हमारे साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे हैं और अफगानिस्‍तान की दिल्‍ा से तरक्‍की चाहता है।

एक समाचार ग्रुप को दिए साक्षात्‍कार में करजई ने कही महत्‍वूपर्ण बातों की तहें खोलीं। उन्‍होंने कहा कि भारत एक विकासशील देश है लेकिन वह दूसरे ऐसे देशों की मदद को आगे रहता हैै जो विकास की राह में हैं। उसने ऐसा हमारे साथ भी किया, लेकिन पाकिस्‍तान की निगाहों में यही बात खटकती रहती है, जबकि होना यह चाहिए कि पाकिस्‍तान को भी हमारी पूरी तरह से मदद करनी चाहिए। लेकिन अगर हम इतिहास पर नजर डालें तो ऐसा नहीं हुआ।

ब्रिटेेन की चाल

करजई नेे कहा कि पाकिस्तान भी क्षेत्रीय समूह का हिस्सा है। इसमें अफगानिस्तान, भारत और ईरान हैं। लेकिन पाकिस्तान ये नहीं चाहता कि हमारे भारत से अच्‍छे संबंध हों। अगर ये मामला ठीक हो जाए तो पाकिस्तान भी तेजी से विकास करेेगा। करजई के कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए यह आवश्‍यक है कि दक्षिण एशियाा के देश एक दूसरे के साथ सहयोग कर आगे बढ़ेंं नहीं तो भविष्‍य में यह क्षेत्र विकास की राह में पिछड़ा हुआ नजर आएगा।

ये भी पढ़ें

image