26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान: कोरोना वायरस की अफवाह फैला रहा था व्यक्ति, दर्ज हुआ मुकदमा

खैबर पख्तूनख्वा (Khyber pakhtunkhwa) के चितराल से सामने आया मामला पेट दर्द के मरीज को बताया कोरोना वायरस संक्रमित

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus in Pakistan

Coronavirus in Pakistan

चितराल। पाकिस्तान ( Pakistan ) के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा ( Khyber Pakhtunkhwa ) के चितराल से एक अनूठा मामला सामने आया है। एक व्यक्ति पर जानलेवा कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बारे में अफवाह ( Rumour ) फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया से इस मामले की जानकारी मिल रही है।

पेट दर्द के मरीज को बताया कोरोना वायरस संक्रमित

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस व्यक्ति का कहना है कि उसने एक चीनी नागरिक की तबियत अचानक बिगड़ जाने पर उसे अस्पताल पहुंचाया था और 'डॉक्टरों को कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर चीनी नागरिक का मुकम्मल टेस्ट करने की' सलाह दी थी। पुलिस का कहना है कि इरशाद नाम के इस व्यक्ति ने पेट दर्द का इलाज करा रहे एक चीनी नागरिक को कोरोना वायरस का मरीज बता दिया। बिना इजाजत अस्पताल में चीनी की फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और यह सूचना भी फैला दी कि यह चीनी हाल ही में चीन से लौटा है।

पाकिस्तान: कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच निगेटिव, चीन में फंसे नागरिकों को नहीं लाएंगे वापस

इरशाद के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने कहा कि अफवाह फैलाने के आरोप में इरशाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इरशाद ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत हासिल कर ली है। उसका कहना है कि बीते दिनों बाजार में यह चीनी नागरिक तबियत खराब होने के बाद अचानक गिर पड़ा था। इसके बाद उसने खुद ही चीनी को अस्पताल पहुंचाया था और अस्पताल वालों से बस यही गुजारिश की थी कि कोरोना वायरस को मद्देनजर रखकर इसकी मुकम्मल जांच कर लें।