10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में इमरान खान, पूर्व महिला विधायक ने किया पांच अरब रुपये के मानहानि का मुकदमा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ एक पूर्व महिला विधायक ने पांच अरब रूपये के मानहानि का मुकदमा किया है

2 min read
Google source verification

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ एक पूर्व महिला विधायक ने पांच अरब रूपये का मानहानि का मुकदमा किया है। मामला सीनेट चुनाव के दौरान का है। इस पूर्व महिला विधायक पर रूपये लेकर बिकने का आरोप लगाया गया है। जिसके खिलाफ उसने अपनी छवि धूमिल करने और झूठा आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए मानहानि का दावा किया है।

ये भी पढ़ेंः 'सूर्य किरण' में हो रही है भारत और नेपाल के बीच आजमाइश, 12 जून तक चलेगा दोनों देशों का संयुक्त सैन्य अभ्यास

पाकिस्तानी मीडिया में वायरल हो रही खबर

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा की पूर्व सदस्य बीबी फौजिया ने पेशावर जिला एवं सत्र अदालत में शुक्रवार को मानहानि का एक मुकदमा दायर किया। इसमें उन्होंने दावा किया है कि तहरीक ए इन्साफ के चीफ इमरान खान के अपमानजनक बयान से उनके राजनीतिक, सामाजिक, पारिवारिक जीवन और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा है। बता दें कि इमरान खान ने आरोप लगाया था कि प्रांतीय विधानसभा में पार्टी के करीब 18 विधायकों ने रूपयों के बदले में अपने वोट बेचे थे। इसमें उन्होंने अन्य विधायकों के साथ-साथ बीबी फौजिया पर भी आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ेंः क्या एनडीए में सब कुछ सामान्य है ! जानें क्या है सियासी खेल

कौन हैं बीबी फौजिया

चित्राल सुरक्षित सीट से विधायक चुनी गई बीबी फौजिया पकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधान सभा में एक जानी मानी नेत्री हैं। वह अपने समाजसेवा के कार्यों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय भी हैं।

मांगा पांच अरब का मुआवजा

बीबी फौजिया ने अपनी छवि धूमिल होने से हुए नुकसान के रूप में तहरीक ए इन्साफ पार्टी प्रमुख से पांच अरब रूपये का मुआवजा मांगा है।फौजिया ने अदालत से तुरंत सुनवाई की मांग की थी लेकिन अदालत उनके तर्कों से सहमत नहीं हुई और उसने मामले की सुनवाई के लिए 27 जून की तारीख तय की है। मीडिया से बातचीत में बीबी फौजिया ने कहा कि जब इमरान खान ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रूपयों के लिए अपना वोट बेचा है तो उन्हें आगे आकर इसे साबित करने की कोशिश भी करनी चाहिए।