scriptPakistan gets 4-month deferment from FATF, if not improved it will be blacklisted | पाकिस्तान को FATF से मिली 4 महीने की मोहलत, जून तक नहीं सुधरा तो होगा ब्लैकलिस्ट | Patrika News

पाकिस्तान को FATF से मिली 4 महीने की मोहलत, जून तक नहीं सुधरा तो होगा ब्लैकलिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2020 07:53:28 am

Submitted by:

Anil Kumar

  • FATF ने पाकिस्तान से जून 2020 तक सभी 27 सूत्री कार्ययोजना को पूरा करने को कहा
  • पाकिस्तान ( Pakistan ) को FATF ने जून 2018 में ग्रे लिस्ट में डाला था

Pakistan PM Imran Khan
Pakistan PM Imran Khan (File Photo)

इस्लामाबाद। आतंकी संगठन ( Terror Organization ) और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई ने करने को लेकर वित्तीय कार्रवाई कार्यबल ( FATF ) एक बार फिर से पाकिस्तान को फटकार लगाई है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द 27 सूत्री कार्ययोजना का अनुपालन करें।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.