
इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर बुरी तरह विफल रहे पाकिस्तान की पोल अब उसके ही मंत्री ने खोल दी है। पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने मान लिया है कि इमरान सरकार कश्मीर मुद्दे पर नाकाम रही है। इसके साथ ही पाक मंत्री ने यह भी माना कि PTI सरकार के इशारे पर आतंकी संगठन काम कर रहे हैं।
आतंकियों को मिलेगी नौकरी-पैसा
पाक गृहमंत्री का कहना है कि सरकार अब जैश और लश्कर जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के लड़ाकों को मुख्यधारा में शामिल करने की योजना में है। इमरान के मंत्री एक डिबेट शो में पहुंचे थे। यहीं उन्होंने इन सभी बातों का खुलासा किया। एजाज ने बताया कि जो दहशतगर्द उनके कहने पर अफगानिस्तान में लड़ रहे अब सरकार उन आतंकियों को नौकरी और पैसे देने की जिम्मेदारी उठाएगी।
पाकिस्तान के भाग्य पर फैसले से पहले बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि पाक के मंत्री न उस वक्त ये सारे खुलासे किए हैं, जब एक ओर UNHRC के 42वें सत्र की बैठक में भारत की कूटनीति के सामने पाकिस्तान को फिर शिकस्त मिली है। और दूसरी तरफ FATF में पाकिस्तान के भाग्य पर जल्द ही फैसला होनेवाला है। पाक मंत्री ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार की हार का ठिकरा इमरान खान और उनके सिपहसालारों पर फोड़ा है।
'कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय समूह ने हम पर नहीं किया भरोसा'
शाह ने इमरान खान समेत इन सभी पर पाकिस्तान की छवि को धूमिल करने का आरोप भी लगाया। शो में उन्होंने कहा कि, 'हमने अंतरराष्ट्रीय समुहों के सामने कश्मीर की परिस्थितियों को उजागर किया। लेकिन उन्होंने हमारी नहीं भारत की बात पर भरोसा किया। ये इसलिए क्योंकि सत्ताधारी कुलीनतंत्र ने पाक और उसकी छवि को बर्बाद कर दिया है। अब लोग सोचते हैं कि पाकिस्तान गंभीर मुल्क नहीं है।'
Updated on:
12 Sept 2019 03:48 pm
Published on:
12 Sept 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
