26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘करतारपुर कॉरिडोर के जरिए आर्टिकल 370 का बदला लेने के फिराक में पाकिस्तान, फैलाएगा हिंसा’

यह विवादास्पद बयान PoK कार्यकर्ता अमजद मिर्जा ने दिया आर्टिकल 370 हटने से बौखलाया है पाकिस्तान

2 min read
Google source verification
kartarpur corridor

लाहौर। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच बीते 9 नवंबर को दोनों देशों के बीच करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन किया गया। अब इसको लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि इस गलियारे की आड़ में पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने की फिराक में है। यह विवादास्पद बयान PoK कार्यकर्ता अमजद मिर्जा ने दिया है।

आर्टिकल 370 हटने से बौखलाया है पाकिस्तान

अमजद मिर्जा का दावा है कि पाकिस्तान का एजेंडा साफ है। अब उसके पास आतंकवाद फैलाने का कोई विकल्प नहीं बचा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान ने भारतीयों के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोलकर एक नई चाल चली है। अमजद का कहना है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान हताश हो गया है। अब वह भारत से बदला लेने की साजिश रच रहा है। इसके लिए वह भारत में आशंति और हिंसा फैलाने के लिए करतापुर कॉरिडोर का इस्तेमाल कर सकता है।

खालिस्तानी चरमपंथियों का सहारा

मिर्जा ने सवाल उठाया कि 73 सालों में अब ही पाकिस्तान ने करतापुर कॉरिडोर को शुरू करने का फैसला क्यों लिया? मिर्जा का कहना है कि पंजाब की शांति में बाधा डालने कि लिए खालिस्तानी चरमपंथियों को मोहरा बना रहा है। अमजद मिर्जा ने आगे यह भी कहा कि पाकिस्तान सेना और वहां की सरकार पर अब लोगों को भरोसा नहीं है।

लद्दाख और कश्मीर के लिए खोलना चाहिए रास्ता

मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान अगर लोगों की इतनी परवाह करता तो वह लद्दाख और कश्मीर के लिए रास्ता खोलता। लेकिन अगर वह ऐसा करते तो सीमापार के लोग एक-दूसरे से जरुर मिलेंगे। आपको बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को किया गया। इस गलियारे से भारत के श्रद्धालु बिना वीजा के ही सिख तीर्थस्थल करतारपुर गुरुद्वारा जा सकते हैं।