5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान ने व्यापार के लिए खोला ईरान सीमा का फाटक, कोरोना वायरस के डर से 2 हफ्ते तक था बंद

Highlights: ईरान में कोरोना वायरस की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत डर के चलते पाकिस्तान ने 23 फरवरी को बंद की थी सीमा पाक के मरीज के पूरी तरह ठीक होने के बाद दोबारा खोली गई

2 min read
Google source verification
Iran Pakistan Border

इस्लामाबाद। कोरोना वायरस (Coronavirus) के दहशत में पाकिस्तान (Pakistan) ने ईरान से लगी सीमा (Iran Pakistan Border) को बंद कर दिया था। अब इसके दो हफ्ते बीतने के बाद पाकिस्तान ने ईरान के साथ लगने वाली ताफ्तान सीमा का फाटक व्यापार के लिए फिर से खोल दिया है। ईरान में कोरोना वायरस की वजह से 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, इसलिए एहतियातन बॉर्डर गेट बंद कर दिया गया था।

23 फरवरी को बंद की गई थी सीमा

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले रोगी के पूरी तरह से ठीक हो जाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया। पाकिस्तान ने ताफ्तान सीमा का रास्ता खोलते हुए व्यापारियों को सीमा पार से सामान के आयात-निर्यात की अनुमति दी। बता दें कि पड़ोसी देशों में कोरोना वायरस की स्थिति बिगड़ने के बाद पाकिस्तान ने 23 फरवरी को ईरान के साथ लगती अपनी सीमा को बंद कर दिया था। चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस ने काफी देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।

ताफ्तान के दो आइसोलेशन केंद्रों में 3,000 से अधिक मरीज

एक दिन पहले ही पाक मीडिया में बताया था कि ताफ्तान में वायरस से ग्रसित लोगों और संक्रमण के संदिग्धों के लिए बनाए गए आइसोलेशन (अलग-थलग) वार्ड में लोगों की संख्या काफी बढ़ गई थी, जिससे अधिकारियों को ईरान से लौटकर आए तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित करना पड़ा। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में ताफ्तान के दो आइसोलेशन केंद्रों में 3,000 से अधिक लोगों को रखा गया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के अपने प्रयासों को और भी तेज किया है। बॉर्डर पर आइसोलेशन केंद्र स्थापित करने के साथ ही स्क्रीनिंग मशीनें भी रखी गई हैं, ताकि वायरस से ग्रसित ईरान से आने वाले तीर्थयात्रियों व अन्य लोगों की जांच की जा सके।