28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान ने मिलाया था पीएम मोदी को फोन, ‘लड़ाई नहीं शांति का पक्षधर पाकिस्तान’

इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान इंडियन पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने को तैयार हो गया है।

2 min read
Google source verification
news

इमरान खान ने मिलाया था पीएम मोदी को फोन, लड़ाई नहीं शांति का पक्षधर पाकिस्तान

नई दिल्ली। इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान इंडियन पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने को तैयार हो गया है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल इसकी घोषणा वहां की संसद में की। इस बीच इमरान खान ने कहा कि उन्होंने बुधवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उनको फोन किया था। पाक पीएम ने कहा कि वो नहीं चाहते थे कि इस मसले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ें। इमरान ने कहा कि उन्होंने कल शाम पीएम मोदी को कॉल करने का प्रयास भी किया था। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि हम इस बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं कि वह डरते हैं, बल्कि वह शांति के समर्थक हैं।

पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत से फिर मांगे सबूत, मसूद अजहर को बताया 'बेहद बीमार'

इमरान ने बुधवार को पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत पुख्ता सबूत दे तो हम कार्रवाई करने को तैयार हैं। लेकिन अफसोस की बात है कि बजाए सबूत देने के भारत में जंग का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि आज भारत ने पुलवामा पर एक डॉजियर भेजा है। जो उन्हे दो दिन पहले करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल नियमों का उल्लघंन किया। वहीं, पाक विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी एक बार फिर भारत से सबूत की मांग की है।

कश्मीर: उरी के कमलकोट में पाकिस्तान ने शुरू की फायरिंग, गोलीबारी में एक शख्स घायल

पाक विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान को सबूत सौंपता है तो हम 'बेहद बीमार' मसूद अजहर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेंगे। इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। गुरुवार को पुंछ की कृष्णा घाटी में संघर्षविराम के उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने आज यानी शुक्रवार को उरी के कमलकोट इलाके में भारी गोलीबारी शुरू कर दी।